जब खामोशिया भी बोलती हैं …

Posted: December 23, 2013 by Ankur in Writes...
Tags:

When everything in this world will lose its existence……
When all loudness will lose its power……..
When wind will hear its voice……..
When light will chase darkness…….
Then one thing will remain …………………that is silence & only silence….!!
Let’s see my friends how it speaks……I hope u will hear its voice……

जब कोई मेरे दिल की बात मेरे दिल को यूं ही छु जाती है,
वो आँसुओ की बारिश जब मेरे मन को जला जाती है,
अनसुलझी पहेलियों की सूची जब मुझे घेर लेती है,
तब खामोशिया भी बोलती हैं………..

जब जिंदगी , जिंदगी पर रोती है,
अपना वजूद होने की बाँट जोहती है,
ये खामोश साँसे जब कुछ कहती हैं ,
कहती हैं —-
क्या हुआ जो तू इतना निराश है ?
क्या हुआ जो तू इतना हताश है ?
क्या तुझे अपने वजूद की तलाश है ?
तब मैं कहता हूँ —-
खो चुका है वजूद मेरा , न जाने किसकी तलाश है ?
अब जीतना लगता है मुश्किल ,बस हारने की आस है ।
धुंधले हो चुके हैं खुशी के वो लम्हे ,
अब गमो की नदियाँ फैला रही बांहे।
मानो अपने आगोश मे ले लेना चाहती हो ,
मुझे उस खुशी से परिपूर्ण साहिल से दूर ले जाना चाहती हो ।
अब तो चारों ओर निराशा का साया है ,
न जाने क्यूँ खुदा ने इस जिंदगी को फरमाया है।

मेरे इस अपूर्ण जवाब से पहले ही न जाने क्यूँ वक़्त की घड़ियाँ आगे बढ़ जाती हैं ,
आगे बढ़कर वो मेरे जिंदगी के कई राज खोलती है ,
जब मेरे अपूर्ण जवाब की अग्नि बिन पानी के बुझ जाती है ,
तब खामोशिया भी बोलती हैं …………………
तब खामोशिया भी बोलती है …………………. 

विशाल कवि शायर

Zakir Hussain College, DU

vishal18995@gmail.com

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s